अकसर लोग निवेश करते समय कुछ न कुछ गलत करते रहते है जिसके कारण बड़ा नुक्सान करते है | आज हम कुछ गलतियों पर बात करेंगे जो कि बाजार में लोगो के नुक्सान का प्रमुख कारण होती है |
ज्यदा पूंजी लगाना
हर स्टोक में जोखिम होता है इसलिए जरुरी है की आप सही अनुपात में पैसा लगाए | ट्रेडिंग कर रहे है तो किसी भी ट्रेड में 1% से ज्यदा पूंजी का घाटा नहीं होना चाहिए और इन्वेस्ट कर रहे है तो 4-7% पैसा ही एक स्टॉक में लगाना ठीक रहता है | उस से ज्यदा लगाना यानी बर्बादी को आमंत्रण देना | बहुत से लोग विशेषकर फ्यूचर आप्शन में ट्रेड करने वाले नए लोग ये गलती करती है और अपने एक ही ट्रेड में 10-30% तक की पूंजी को जोखिम में डाल देते है | एसे लोगो को बाजार से जल्दी विदा लेनी पड़ती है | सही कैपिटल एलोकेशन न करना शेयर बाजार में लोस का मुख्य कारण होता है |
पैनी स्टॉक में पैसा लगाना
काफी लोग ये मान के चलते है की ज्यदा कीमत वाला स्टॉक महँगा होता है और कम कीमत वाला सस्ता | येही समझ कर वो पैनी स्टॉक में पैसा लगाते है ये सोचकर की अब ये और नहीं गिरेगा बहुत गिर चुका है | ये बहुत बहुत बड़ी गलती होती है 5 रु का शेयर भी वैल्यूएशन में महंगा हो सकता है और 5000 वाला सस्ता भी हो सकता है | आप चाहे 4 रु वाला शेयर ले या 4000 वाला , 100% पैसा जाने का रिस्क सबमे समान होता है | पेनी स्टॉक इसलिए सस्त्ते होते है क्योंकि वो कम्पनिया घाटे में होती है कर्ज में डूबी होती है | एसी कंपनिया अकसर बर्बाद ही होती है और इनमे पैसा लगाने वाले निवेशक भी | एसे स्टॉक में लिक्विडिटी भी कम होती है , कई बार अच्छी तेजी होने पर आप शेयर बेच भी नहीं पाते है |
उधार में शेयर लेना |
ब्रोकिंग कंपनिया अच्छा खासा पैसा आपको उधार में ट्रेड करने के लिए देती है जिस पर वो मोटा ब्याज कमाती है | शेयर इस प्रकार उधार में लेना घातक होता है | एक तो आपको रोज का ब्याज देना होता है और अगर शेयर गिर जाए तो डबल नुक्सान | अच्छी कंपनी का शेयर भी उधार में नहीं लेना चाहिए , क्योंकि वो भी गिर सकता है और आपका मार्जिन शोर्ट होने पर ब्रोकर उसको निचले भाव पर बेच देता है | जो ब्याज ब्रोकिंग कंपनी बताती है वो उस से भी बहुत ज्यदा पड़ता है क्योंकि वो हर सप्ताह पर उसको कंपाउंड करते हैं |
इसलिए उधार पर ट्रेड करने से बचिए , कभी कभार एक दो दिन के लिए थोडा बहुत लेना ठीक हो सकता है पर रेगुलर उधार में ही ट्रेड करना नुक्सान दायक ही होता है |
खबरों वाले शेयर के पीछे भागना
अच्छी खबरों के हिसाब से ट्रेड करना भी घातक होता है | खबर के आते ही भाव तुरंत रियेक्ट कर लेता है और उसके बाद अकसर उलटी दिशा में ही चलता है | अकसर लोग टीवी चेनल सोशल मीडिया में चर्चा में चल रहे शेयरों में ऊँचे भाव पर एंट्री लेते है और बाद में पछताना पड़ता है | सेबी कई टीवी चेनलो के एंकर को बेन भी कर चुका है , कई खबरों के माध्यम से शेयरों में कुत्रिम तेजी करवाने में लिप्त रहे है | खबरों वाली तेजी मंदी टिकाऊ नहीं होती, इसलिए सिर्फ खबरे देखकर ट्रेड न करे , नुक्सान हो सकता है |
मुफ्त की टिप्स पर इन्वेस्ट करना
आपको हर जगह मुफ्त में टिप्स मिलती है टीवी चेनल सोशल मीडिया आदि पर दिनभर आपको क्या लेना चाहिए क्या बेचना चाहिए पर सलाह मिलती रहती है | इन टिप्स पर इन्वेस्ट करना अकसर घाटे का सौदा होता है | आपको शेयर का भाव के अलावा कुछ पता नहीं होता और मुफ्त की टिप्स पर हर अपडेट मिलती नहीं है और एसे स्टॉक्स में अकसर लोग फंसे रह जाते है | अच्छा यही होगा की आप या तो खुद बाजार को सीखे समझे, अपने एनालिसिस पर इन्वेस्ट करके , या फिर किसी जानकार से प्रोफेशनल सलाह ले कर इन्वेस्ट करे |
तो ये रही वो पाँच तरीके शेयर बाजार में पैसे बर्बाद करने के , आप कोई और भी जानते हो तो कमेंट में बताये |