30 रूपये रोज बचाए करोडपति बन जाए

0
2636

करोडपति कौन नहीं बनना चाहता? करोपति बनना सबका सपना होता है , पर  बहुत कम ही इस सपने को साकार कर पाते है | करोपति बनाना असंभव नहीं है कोई भी ये काम कर सकता है अगर वो कम उम्र से सही जगह निवेश करना शुरू करता है | वारेन बफेट ने ११ वर्ष की उम्र से सिर्फ 60$ निवेश करना शुरू कर दिया और वो दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने | जायदा पैसा बनाने के लिए आपके पास जायदा निवेश योग्य पूँजी हो ये जरुरी नहीं है आप कम पैसे से भी जायदा बना सकते है अगर आप कम उम्र से , जायदा लम्बी अवधि के लिए और सही जगह निवेश करते है |

यदि आपकी उम्र आज २० वर्ष है और आप सिर्फ 30 Rs रोज बचा कर निवेश करते है तो आप करोडपति बन जायेंगे |आप को रोज 30 Rs यानि महीने के 900 रु बचने है और उन्हें किसी सही म्यूचल फंड में निवेश करना है और आप रिटायर्मेंट के पहले करोडपति बन जायेंगे | आप को कोई विशेष काम नहीं करना आपका पैसा ही आपके लिए पैसा बनाएगा |

एक उदाहरण से इसे समझते है, यदि आपकी उम आज बीस वर्ष है आप हर रोज 30 Rs बचाते है यानि महीने में 900 रु और उसे किसी औसत रिटर्न वाले लार्ज केप म्यूचल फंड में हर महीने SIP के जरिये निवेश करते है तो आप की पूजी 60 वर्ष की उम्र तक १ करोड़ हो जायेगी | पांच वर्ष की अवधि में लार्ज केप फंड 12-14% रिटर्न देते रहे है |

हम में  से अधिकतर लोग २० वर्ष की उम्र से कमाना और निवेश करना शुरू नहीं करते , अगर आप 30 साल की उम्र से निवेश करना शुरू कर रहे है तो आपको करोड़पति बनाने के लिए अपना निवेश 900 रु महीने से बढ़ा कर 3000 Rs महिना करना होगा

Age SIP Amount Returns Final amount at retirement age
20 900 12.50% 1.01 crore
25 1650 12.50% 1.01 crore
30 3000 12.50% 1.01 crore
35 5500 12.50% 1.01 crore

 

अगर आप और भी जल्दी करोडपति बनाना चाहता है तो आप लार्जकेप फंड की जगह मिड केप फंड में निवेश कर सकते है जिनमे जोखिम थोडा जायदा होता है पर रिटर्न भी जायदा होते है मिडकेप फंड औसतन 15% का रिटर्न दे देते है |

Age SIP Amount Returns 1 Crore at age Final amount at retirement age
20 900 15.00% 55 2 crore
25 1650 15.00% 56 1.86 crore
30 3000 15.00% 57 1.66 crore
35 5500 15.00% 58 1.49 crore

 

इन आकड़ो से आप समझ गए होंगे की जिनती जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे उतनी जल्दी आप करोडपति बन जायेंगे और आपको कम पैसा भी निवेश करना पड़ेगा |

LEAVE A REPLY