शेयर बाजार में कभी न कभी आपने एसे समय का सामना जरुर किया होगा जब बहुत बड़ा लोस हुआ होगा | नए लोग विशेषकर वो जो बिना किसी ट्रेनिंग या सलाहकार के ट्रेड करते है उनके साथ ये होता ही है |
बड़े लोस के बाद अवसाद में जा सकते है, खुद पर गुसा आता है, मन अशांत हो जाता है | कुछ प्रश्न मन में उठते है की क्या मैं गलत था ? इस लोस को कैसे रिकवर करे ? क्या ट्रेडिंग छोड़ ही दू , ये मेरे बस की नहीं ?
इस से उबर ने के लिए आप ये स्टेप ले सकते है
ट्रेडिंग बंद कर दे
जी हा, सबसे पहले ट्रेडिंग बंद कर दे , अकाउंट से पैसा निकाल ले | यह बहुत जरुरी है क्योंकि बड़े लोस के बाद आत्ममंथन की जरुरत होती है अगर और आप ट्रेडिंग अकाउंट देखते रहेंगे तो ये कर नहीं पायेंगे | आप के अन्दर बार बार रिवेंज ट्रेडिंग की इच्छा होगी अपने लोस को पूरा करने के लिए और अगर रिवेंज ट्रेडिंग करेंगे तो और ज्यदा ही लोस होगा | इसलिए जरुरी है की कुछ समय सब पूरी तरह से बंद किया जाय और आत्मचिंतन किया जाय |
ब्रेक ले
बाजार को देखना बंद कर दे, शेयर की बात दोस्तों से करना बंद कर दे, न्यूज चेनल देखना बंद कर दो | हर तरह से बाजार से दूर हो जाओ | अगर बाजार को देखते रहोगे तो फिर आत्मचिंतन भी नहीं कर पाओगे बार बार ट्रेड करने की उत्तेजना उत्पन्न होगी, इसलिए जरुरी है की कुछ समय के लिए बिलकुल दूर हो जाओ सब से एक ब्रेक ले लो कही और मन लगाओ |
लोस का कारण समझो
ब्रेक के बाद आप आत्मचिंतन शुरू कर सकते है | क्यों आपको लोस हुआ ?
क्या आप बिना बाजार को समझे ट्रेड कर रहे थे ?
क्या आप ट्रेडिंग प्लान के बिना ट्रेड कर रहे थे ?
क्या आप भावनाओं को काबू में नहीं रख पाए और अनुशासन तोड़ दिया ?
कारण का निवारण
ऊपर दिए हुए कारण में से ही संभवतः आपके घाटे का कोई कारण होगा | हो सकता है आप बाजार को समझते ही नहीं होंगे , ट्रेड कैसे किया जाता है नहीं जानते होंगे , किसी की कही सुनी बातो में ट्रेड कर रहे होंगे | अगर कारण ये है तो बाजार को समझिये , किताबे पढ़िए कोई कोर्स कीजिये |
हो सकता है की आप बाजार की समझ तो रखते हो , पर आपके पास कोई ट्रेडिंग प्लान न हो | आपके कोई नियम न हो खरीदने बेचने के | अगर ऐसा है तो अपना कोई ट्रेड प्लान तैयार करे , जिसमे आप की ट्रेड में एंट्री और एग्जिट की शर्ते बिलकुल स्पष्ट हो, कितनी पूंजी लगानी है वो भी स्पष्ट हो | आपका ट्रेड प्लान सरल होना चाहिए बहुत ज्यदा टेक्निकल ताम झाम वाले नहीं होना चाहिए |
अगर आप बाजार की समझ रखते थे आपके पास ट्रेड प्लान भी था फिर भी अगर बड़ा लोस हुआ है तो जरुर आपने अपने ट्रैड प्लान का अनुशासन के साथ पालन नहीं किया होगा , आपने पूंजी अनुपात का पालन नहीं किया होगा | अपने लोस वाले ट्रेड को जाँचिये कि कहा अपने नियमो को तोडा | जांच रिपोर्ट बनाइये , ठीक से डायरी में नोट करिए की किन गलती के कारण लोस हुआ |
वापस मैदान में आइये
ऊपर की प्रक्रिया अपने पूरी कर ली है तो अब आप वापस बाजार में आ सकते है | चाहे तो कुछ महीने पेपर ट्रेड कर सकते है फिर रियल ट्रेड शुरू कर सकते है | नयी शुरवात कम पैसे के साथ करिए, ताकि बिना भय के, शांत दिमाग से ट्रेड कर सको | जब आप के ट्रेड सही जायेगे तो आपका आत्मविश्वास भी वापस आ जायेगा फिर प्रॉफिट के साथ अपने अपना ट्रेडिंग कैपिटल बढ़ा सकते है |
सबसे जरुरी
हमेशा सही अनुपात में ही पैसा लगाये , ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट ही सबसे पहले आता है | अपने ट्रेडिंग प्लान का अनुशासन से पालन करे , डायरी रखे जिसमे सही गलत नोट करते रहे और भविष्य के ट्रेड को और सुधारते रहे |