पिछले महीने DHFL के शेयर में आयी भरी गिरावट का फायदा उठाते हुए बिग बैल राकेश झुनझुनवाला ने अपना निवेश DHFL में बढ़ा कर कर लिए है १ करोड़ शेयर्स जो की पहले ८६ लाख के आसपास थे
DHFL का शेयर पिछले एक महीने में 623 से गिरकर 196 तक आ गया था, इसी का फायदा उठाके राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाया अपना निवेश।
अब उनके पास कंपनी में 3.19 % हो गयी है.
यह दिखता है की उन्हें अपने करे गए निवेश पे कितना विश्वास है उन्होंने ऐसे समय में घबराने की जगह समझदारी से और खरीदारी करने का फैसला लिया