राकेश झुनझुनवाला ने DHFL में बढाई हिस्सेदारी

0
1788

पिछले महीने DHFL के शेयर में आयी भरी गिरावट का फायदा उठाते हुए बिग बैल राकेश झुनझुनवाला ने अपना निवेश DHFL में बढ़ा कर कर लिए है १ करोड़ शेयर्स जो की पहले ८६ लाख के आसपास थे 

DHFL का शेयर पिछले एक महीने में 623 से गिरकर 196 तक आ गया था, इसी का फायदा उठाके राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाया अपना निवेश।

अब उनके पास कंपनी में 3.19 % हो गयी है.

यह दिखता है की उन्हें अपने करे गए निवेश पे कितना विश्वास है उन्होंने ऐसे समय में घबराने की जगह समझदारी से और खरीदारी करने का फैसला लिया

rakesh jhunjhunwala

LEAVE A REPLY