अब आपने iPhone पर डाउनलोड करें भीम ऐप

0
1357

भीम ऐप

BHIM APP for iPhone
BHIM APP for iPhone

भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी यानी भीम ऐप आब आप आपने iPhone पर भी डाउनलोड कर सकते है. अभी तक ये ऐप सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही उपलब्ध थी. भीम ऐप का निर्माण नेशनल पेमेंट ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने किया है. इस ऐप के द्वारा आप किसी को भी पेसे उसके अकाउंट में भेज सकते हैं.

अभी तक इस अप्प को लगभग 2 करोड़ एंड्राइड यूजर डाउनलोड कर चुके हैं.

नोट्बंदी के बाद आई पेसो की किलत से निबटने के लिए सरकार ने ये ऐप लांच की थी.

भीम द्वारा किसी को पेसे भेजना अत्यंत ही आसन है और बेहद सुरक्षित भी. भीम ऐप देश के लगभग सभी बड़े बैंक को सपोर्ट करता है. भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) का इस्तेमाल करके पेसे ट्रान्सफर करता है.

भीम ऐप हिंदी में भी उपलब्ध है. इस ऐप की सबसे खास बात ये है की इससे पेसे ट्रान्सफर करने पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है.

केसे करे अपने iPhone पर भीम ऐप को डाउनलोड?

आप अपने iPhone के ऐप स्टोर में जाकर BHIM सर्च करें और ऐप को डाउनलोड करे. अपने iPhone पर भीम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.