9 जून, 2001 को सुजाता बुर्ला के जीवन मे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जब वो हैदराबाद से महाराष्ट्र में शिर्डी साई बाबा मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी । चार महीने इलाज के बाद डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें बताया की अब वो जीवन में कभी नहीं चल सकती ! उस समय वह सिर्फ २१ वर्ष की थी !
जिन्हें वह अपना मित्र समझती थी उन्होंने भी विपत्ति में साथ छोड़ दिया, सुजाता अब अकेली रह गयी थी । मार्च 2004 में पिता की मौत एक और विपत्ति ले आई ! एसी विषम परिस्थितियों में सुजाता ने शेयर बाजारों के बारे में सीखने शुरू कर दिया।
अब वह एक अनुभवी ट्रेडर की तरह ट्रेडिंग करती है और दो लाख रुपये से 250,000 हर महीने घर बैठे कम लेती है। 9 सितम्बर, 2007 जब निफ्टी 186 अंक ऊपर गया था तब एक दिन में सुजात ने 600,000 रुपये कमाए ।
“मुझे लगता है कि निफ्टी अगले दो, तीन कारोबारी दिनों में 4800 को छूने की उम्मीद है। मैं मेरे सौदों को काट दूंगी , “सुजाता ने हैदराबाद में अपने घर से एक टेलीफोन बातचीत में संवाददाता को बताया।
सुजाता एक व्हीलचेयर पर चलती है पर उन्हें इसका अफ़सोस नहीं होता | शेयर बाजार से वो आर्थिक आत्मनिर्भर बनी जिसने उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करने की हिम्मत दी | आज वो सभी ट्रेडरो के लिए मिसाल है उन्होंने साबित किया की मजबूत इच्छा शक्ति और अनुशाशन से बाजार से पैसे बनाये जा सकते है |
कैसे लड़ी सुजाता इस त्रासदी से ?
सड़क दुर्घटना के बाद जब सुजाता को पता चला की वो अब कभी नहीं चल सकती तो वो काफी निराश और डिप्रेस्ड हो गयी थी, उन्हें लगता था की उनका करियर ख़त्म हो गया है | सुजाता बताती है शुरू में उनके लिए कीबोर्ड पर टाइप करना भी मुश्किल था पर धीरे धीरे वो इसकी अभ्यस्त हो गयी , अब वो आसानी से लैपटॉप पर ट्रेडिंग कर लेती है |
क्या सुजाता अपने को दूसरो पर निर्भर मानती है ?
सुजाता कहती है की उन्हें दूसरो पर निर्भर रहना बिलकुल भी पसंद नहीं है चाहे वो आर्थिक शारीरिक या मानसिक रूप में ही क्यों न हो | शुरुवात में मेरे लिए काफी कठिन था हर छोटे मोटे काम के लिए दूसरो पर निर्भर रहना | धीरे धीरे मुझे एहसास हुआ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना ही मेरा जीवन सुधार सकता है | में सोचने लगी की घर में रहकर कैसे पैसे कमाए जा सकते है | मेने अपनी बहन के साथ काम किया जो की एक फेशन डिजायनर है और उनसे काम सीखा | मेने एक छोटी सी टेक्सटाइल वर्कशॉप शुरू की जहा मेने १० और लोगो को काम भी दिया | लेकिन शारीरिक अक्षमताओ के कारन वर्करो को संभालना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था वो इसका फायदा उठाते जिसके कारन इस बिजनेस में घटा हो रहा था | मेने वर्कशॉप को बंद कर दिया और शेयर बाजार पर ध्यान देना शुरू किया |
कैसी पहुची सुजाता शेयर बाजार में ?
टेक्सटाइल बिजनेस से में ये समझ गयी थी मुझे कुछ एसा करना होगा जिसमे मेरी शारीरिक अक्षमता आड़े न आये और मुझे किसी पर भी निर्भर न रहना पड़े | एक मित्र के माध्यम से मुझे २००४ में शेयर बाजार के बारे में मालूम पड़ा | मुझे करीब एक साल लगा बाजार को जानने समझने में और 2005 में मेने ट्रेडिंग शुरू की
कैसा रहा शुरुवाती अनुभव ?
शुरू में मेने सिर्फ रिलायंस , हीरो हौंडा जैसी ब्लू चिप कंपनियों में ही ट्रेडिंग की | जिस एक लाख रूपये के साथ मेने शुरुवात की थी उससे मुझे कुछ ख़ास लाभ नहीं हुआ | में फायदा नहीं बना पाई क्योकि में स्टॉक को बेचने का सही समय पर नहीं बेच रही थी | इस अनुभव से मेने काफी कुछ सीखा जो आगे चल कर बहुत काम आया |
अब सुजाता कितना कमाती है ट्रेडिंग से ?
इस समय में करीब 15 लाख रूपये से ट्रेडिंग करती हु और 10 -15 % का मुनाफा हर महिना निकाल लेती हु , किसी महीने ये २० % तक भी हो जाता है और किसी महीने कभी कभी १० % तक का घटा भी हो जाता है | औसतन मेरे हर महीने 10- 15% मुनाफा हो जाता है |
क्या सलाह देना चाहेंगी आप नए ट्रेडरो को ?
सभी बाजार के विशेषज्ञ जो टीवी चेनल, अखबारों पर अपनी राय देते है , अपने दोस्तों जो बाजार को समझते है की राय को सुने , पर आखिर में ट्रेड खुद की रिसर्च पर ही करे | मेरा कोटक, रिलायंस और इन्ड्याबुल्स में ट्रेडिंग एकाउंट है में इनके सलाह को भी देखती हु, पर ट्रेडिंग उस में ही करती हु जो मुझे सही लगता है | अनुशाशन से काम करे , और कभी भी अपनी क्षमता से जायदा ट्रेड न करे |
आप अपने आप को किस तरह का ट्रेडर मानती है ?
में लम्बे समय के लिए निवेश नहीं करती , में शोर्ट टर्म ट्रेडर हु
क्या आप इंट्राडे ट्रेडिंग करती है ?
में तब ही ट्रेड करना पसंद करती हु जब 7-8 % रिटर्न मिलने की सम्भावना हो , अगर कभी उसी दिन इतना मिल जाता है तो में निकल जाती हु | मुझे लगता है इंट्राडे नहीं करना चाहिए अधिकतर लोगो का इसमें नुक्सान होता है और मेरा भी हुआ है |
पिछले दो दिन बाजार के लीये काफी अच्छे रहे , आप के लिए कैसे रहे ?
ये मेरे लिया काफी अच्छा रहा है , आज मेरी निफ्टी ओप्संस 80 % ऊपर गए मेने 8 लाख के काल ओप्संस लिए थे जिनसे करीब 6 लाख आज बने है | कई एसे दिन भी आते है जब काफी नुक्सान भी होता है पर एसे दिन काफी कम होते है , महीने के अंत तक मुनाफा हो जाता है |
क्या आप अपने परिवार के साथ रहती है ?
में अपनी माँ के साथ रहती हु , मेरी एक बहन और दो भाई भी है जिनकी शादी हो गयी है और वो अलग रहते है |
आपके कितने दोस्त है ?
सड़क दुर्घटना के पहले मेरे बहुत से दोस्त थे , जिन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया था | बुरे वक़्त में ही अच्छे दोस्त साथ रहते है | अब मेरे कम दोस्त है पर वो सच्चे दोस्त है और वो मेरा बहुत ध्यान रखते है |
After read your story I am salute you mam. I also want to you mam , how I will start profitable treading in share market bcoz I have no slot of money I have just 10000 rupees for reading & have D mat account in Zerodha Treding company but I don’t know how to choose 20 rupees 30 rupees per share of companies in NSE site but I want to start profitable treading so plz guide me what I will do?
Wow you are greatest women ……
Mujhe suruat kaise karni chahia pls batayen
मै भी ट्रेडिंग करना चाहता हू मुझे सलाह चाहिये
आपकी कहानी से काफी प्रेरणा मिली। मैं भी इस क्षेत्र में अनुभव ले रहा हूँ और सीख रहा हूँ।