डेविड और विक्टोरिया बेकहम रोजाना देते है 18 लाख का टैक्स

0
1374

डेविड विक्टोरिया बेकहम का रोजाना का टैक्स

डेविड और विक्टोरिया बेकहम ने दिया टैक्स

आपको यकीन नहीं होगा परन्तु डेविड बेकहम और उनकी पति विक्टोरिया बेकहम रोजाना £22,000 पौंड यानि तक़रीबन 18 लाख 50 हज़ार रूपये टैक्स भरते हैं.

भूतपूर्व फुटबॉलर और उनकी फैशन डिज़ाइनर पत्नी आपनी कमाई बेकहम ब्रांड होल्डिंग लिमिटेड के ज़रिये दर्शाते हैं. सन 2015 के लिए उन्होंने आपनी कमाई £47.2 मिलियन पौंड यानि 4 अरब रूपये दर्शायी थी.

इस जोड़े की ये कमाई मुख्यतेह विक्टोरिया बेकहम के फैशन बिज़नस और डेविड बेकहम के राइट्स द्वारा हुई थी.

ये भी जानने वाली बात ही की विक्टोरिया बेकहम आपने पति से ज्यादा पेसे कमाती हैं. जहाँ डेविड ने £10.2 मिलियन पौंड कमाए थे, वहीँ विक्टोरिया के फैशन बिज़नस से £36.9 मिलियन पौंड की कमाई हुई थी.

उन्होंने कुल £7.9 मिलियन पौंड यानि करीबन 60 करोड़ का टैक्स जमा किया था.