AIFL ( Ashapura Intimates Fashion limited ) इस कंपनी का शेयर पिछले कई दिनों से रोज गिर रहा है और लोअर सर्किट लगा रहा है | पिछले तीन हफ्ते में शेयर 400 से गिर कर अभी 150 के नीचे के भाव पर पहुच गया है |
इस कंपनी के शेयर में इस भारी गिरावट की २ प्रमुख वजह है |
१. कंपनी के प्रमोटर्स ने भारी मात्र में अपने हिस्से के शेयर गिरवी रखे है
२. कम्पनी के एमडी एवं CEO हर्षद ठक्कर लापता
३. कंपनी की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अनुपमा शर्मा ने इस्तीफा दिया
इन तीन प्रमुख कारणों से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट हो रही है , निवेशको को लग रहा है कंपनी में सब कुछ ठीक नहीं है और लगातार बिकवाली चल रही है |