शेयरों में निवेश करके अरबपति बनने वाले वारेन बफेट अपनी अनोखी जीवनचर्या के लिए भी जाने जाते है | वो एसी चीजे खाते है जिन्हें नहीं खाना चाहिए और वो 87 की उम्र में भी स्वस्थ है | जानते है वारेन की कुछ अनोखी बातो को |
१. वारेन बफेट रोज कम से कम 5 कोक पीते है
वारेन बफेट ने पढ़ा था की 6 साल के बच्चो की मृत्यु दर सबसे से कम होती है तब से उन्होंने 6 साल के बच्चे के जैसी ही डाइट लेने शुरू कर दी जिसे वो आज भी फॉलो कर रहे है , वो रोज बच्चो की तरह कोक, बिस्कुट आइसक्रीम खाते है और खाना न के बराबर खाते है ! वारेन 2700 केलोरी रोज लेते है जिसमें से एक चौथाई कोक से ही लेते है वो खुद को २५% कोक भी कहते है |
२. वो कम्प्यूटर स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते
वारेन न कम्प्यूटर और न ही स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते है , उनके ट्विटर पर लाखो फोलोवर है पर वो कभी ट्वीट नहीं करते सिर्फ एक ही किया था | वारेन गैजेट्स का ज्यदा इस्तेमाल दिमाग के लिए सही नहीं मानते |
३. वो रोज 6 घंटे पढ़ते है
वारेन रोज 6-8 घंटे किताबे या एनुअल रिपोर्ट ही पड़ते है ! वो पूरा दिन पढने और सोचने में ही व्यतीत करते है
४. वो बहुत कम खर्च करते है
वारेन दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी है पर वो खर्चा न के बराबर करते है , साधारण घर में रहता है , गाडी खुद ही ड्राइव करते है , सस्ते कपडे पेहेनते है ! वो अपने २ नियम का पालन हमेशा करते है नियम १ कभी पैसे न गवाए , नियम २ कभी नियम १ न भूले |
५ वो पुराने घर में ही रहते है
वारेन अपने छोटे ५ कमरों वाले पुराने घर में ही रहते है जिसे उन्होंने 1958 में $31,000 खरीदा था | उन्होंने इसका अलावा कभी कोई और घर नहीं खरीदा नहीं ही कभी प्रॉपर्टी में निवेश किया
६ वो कभी भी नाश्ते पर 3.17$ डालर से ज्यदा खर्च नहीं करते
वारेन नास्ते में रोज ओरियो बिस्किट आइसक्रीम के साथ खाते है जिस दिन घर से नाश्ता नहीं कर पाते तो ऑफिस जाते समय मेक्डोनाल्ड से चीज बर्गर , सोसेज , या एग लेते है | वो 54 साल से रोज एसा कर रहे है और उन्होंने कभी भी 3.17$ से जायदा खर्च नहीं किये | जब उनके शेयर ख़राब चल रहे होते है तो वो $2.62 खर्च करते है जब औसत चल रहे होते है तो $2.95 और जब अच्छे चल रहे होते है तो $3.17 खर्च करते है | वो साथ में हमेशा खुल्ले पैसे भी रखते है ताकि ज्यदा खर्च न हो जाए |
७. वो घर ऑफिस की दीवारों पर तस्वीरे नहीं लगाते
वारेन के ऑफिस की दीवारों पर तस्वीरो की जगह अखबारों की हेडलाइन की बड़ी कटिंग लगी होती है जिसमे बाजारों से जुडी हुई बुरी खबरे होती है | वारेन ये इसलिए करते है ताकि उन्हें याद रहे की बाजार हर बुरी खबरों के बावजूद ऊपर ही जाता है इसे उन्हें बाजार के बुरे समय में निवेश करने की प्रेरणा मिलती है |