10 चीजे जो दुनिया के सभी सफल अमीर लोग करते है

0
3084

स्वर्ग सब जाना चाहते है पर मरना कोई नहीं चाहते है , सब स्वस्थ रहना चाहते है पर कसरत नहीं करना चाहते | सब चाहते है की वो अमीर बने सफल बने पर बहुत कम ही ऐसा कर पाते है | आइये समझते है क्या करते है दुनिया के अधिकतर सफल लोग जो उन्हें सफलता और पैसा देती है |

1. अच्छी संगत और नकारात्मकता से दूरी 

हम जिस तरह के माहोल में रहते है , जैसे तरह लोगो के साथ उठाते बैठते है , टीवी में जो देखते है , किताबो में जो पढ़ते है उन सब का असर हमारी सोच पर पढता है | आप चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े ये सब पर लागू होता है | अगर आप एसे लोगो के साथ रहते है जो फिजूल खर्ची करते है , गैर जुरुरी महगे फोन,  पार्टी ,  महगे ड्रेस आदि पर खर्चा करते है तो आपकी भी इच्छा वो सब करने की होगी आप भी चाहेंगे मेरे पास भी उसके जैसा फोन हो , कार हो और जब भी आपके पास पैसा  होगा आप भी उनकी तरह ये सभी गैर जरुरी चीजो पर खर्च करना चाहेंगे |  जो चीजे आप फिल्मो में , टीवी सेरियल में देखते है , या किताबो में पढ़ते है उनका भी असर होता है और हम भी चाहने लगते है की हमारे साथ भी वैसा ही हो |

अमीर लोग हमेशा अच्छे लोगो के साथ उठाना बैठना पसंद करते है , वो उस से दूरी बनाते है जो उनकी सोच या लक्ष्य के प्रति नकारात्मक हो | वो फिल्मे नहीं देखते , टीवी सीरियल नहीं देखते हमेशा अच्छी किताबे पढ़ते है जो उनकी सोच पर सकारात्मक प्रभाव डालती है | सर्वे बताता है की दुनिया के आर्थिक सफल लोगो में से सिर्फ 6% लोग रियलिटी शो देखते है , 67% एसे लोग १ घंटे से भी कम टीवी देखते है | जबकि साधारण व्यक्ति 22-28 घटे हर हफ्ते सिर्फ टीवी और मूवी देखने में गुजार देता है और 70 साल की उम्र तक वो अपने जीवन के 7-10 साल सिर्फ टीवी शो और फिल्मे देखने पर बर्बाद कर चूका होता है | अगर आप अच्छी सांगत और सोच का असर समझना चाहते है तो रॉबर्ट कियोसाकी की किताब रिच डेड पूअर डेड जरुर पढ़े |

2.शिकायते नहीं करते

सफल व्यक्ति शिकायते करने में , दूसरो को जिम्मेदार बताने में अपना समय नहीं बर्बाद करते | वो जानते है समझते है की दुसरे को नहीं बदला जा सकता खुद को ही बदला जा सकता है |  अधिकतर लोग बोलते है मेरे पास ये नहीं है वो नहीं है इसलिए में एसा नहीं कर पाया वैसा नहीं कर पाया | जबकि औसत व्यक्ति के पास बहुत जायदा संसाधन होते है उन सफल लोगो के मुकाबले जिन्होंने अपना पूरा जीवन ही अभावो में बनाया | मुझे कई स्टॉक मार्किट वाले लोग मिलते है जो बोलते है मेरा पास पैसा बहुत कम है इसलिए में कम पैसा बना पा रहा हु |  जबकि राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ ५००० से शुरुवात की , वारेन बफ्फेट के पास कुछ भी नहीं था वो अखबार बेच कर उस पैसे से निवेश करते थे | धीरू भाई अम्बानी के पास भी कुछ नहीं था |

3. खुद के लिए त्याग करते है 

दुसरे से अपने लिए कुछ करने के लिए उम्मीद करना बेकार होता है | जो भी कुछ नया करने जाता है या निवेश करने जाते है उसको आर्थिक मदद उसके अपने भी नहीं देते | सफल लोगो ने हमेशा खुद के लिए त्याग किया , पैसा बचाना पैसा बनाने के बराबर होता है | आर्थिक सफल लोगो ने हमेशा अपने लिए त्याग किया अपनी सुख सुविधाओ की क़ुरबानी दे कर पैसा बचाया जिसे निवेश करके वो सफल हुए है |

पढ़े : अच्छी आदते जो बनाये कम पैसे से जायदा

4. दूर के लक्ष्यों पर ध्यान रखना 

आम लोगो पैसा बनाते है और उसे खर्च कर देते है , कई लोग तो पैसा आने से पहले खर्च करने की योजना बना लेते है | जबकि सफल लोग हमेशा अपने दूर के आर्थिक लक्ष्यों पर ध्यान देते है , जो उन्हें ५ साल , १० साल २० साल बाद चाहिए उस लक्ष्य के लिए वो आज से ही योजना बनाकर निवेश करना शुरू कर देते  है |

5. स्वयं को जिमेदार मानते है 

सफल व्यक्ति हर अच्छे बुरे के लिए खुद को जिमेदार मानते है | वो दूसरो को , सरकारों को , हालातो को अपनी असफलताओ का जिमेदार नहीं समझते | जो भी गलतिया होती है उनके लिए वो दूसरो को जिमेदार बताने की जगह उन गलतियों से सीखते है | राकेश झुनझुनवाला कहते है अगर किसी खराब प्रोमोटर वाली कंपनी में निवेश से मेरा पैसा डूबता है तो उसका जिमेदार वो प्रमोटर नहीं है जिसने गड़बड़ की उसका जिमेदार में हु जिसने ऐसे प्रमोटर को पहचाने में गलती की |

6. वो मानते है उन्हें सब कुछ नहीं आता 

आचार्य चाणक्य ने कहा है अपने ज्ञान या सफलताओं पर संतुष्ट होना उनको ख़त्म करने के बराबर होता है | जिसे भी ये लगे की वो अब इस विषय में सब कुछ सीख गया है उसने कुछ नहीं सीखा | व्यक्ति अपने पूरा जीवन सीखने में लगाये तो भी वो सब कुछ नहीं सीख सकता | विश्व के 86% सफल लोग अपनी पूरी जिंदिगी कुछ न कुछ सीखने में विश्वास रखते है और अपना अधिकतर समय किताबे पढने में व्यतीत करते है | 88% सफल रोज कम से कम ३० मिनट पढ़ते है , ३० % आने जाने के दौरान भी ओडियो बुक सुनते है |

7. दिखवा नहीं करते 

एक रिसर्च बताती है की अधिकतर लोग गैर जरुरी चीजे सिर्फ उन लोगो को दिखने के लिए खरीदते है जिनसे वो नफरत करते है |अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने कोई महगी कार ले ली जिसे आप पसंद नहीं करते तो आप उस से भी जायदा महगी कार खरीदने की कोशिश करते है सिर्फ दिखावे के लिए, भले ही आप को एसी  किसी कार की जरुरत न हो | सफल लोग सिर्फ आपने काम से काम रखते है वो अपने लक्ष्य के लिए काम करते है न की दुसरे को दिखाने के लिए , दुसरे क्या करते है क्या सोचते है उनके लिए उसे वो गंभीरता से नहीं लेते |

8. समय से पहले काम करते है 

दाना उसी चिड़िया को मिलता है जो पहले पहुचती है | भगवान् ने सब को २४ घंटे के समय दिया है इस समय का सदोपयोग करके कुछ सफल बन जाते है और कुछ दुरोपयोग करके असफल हो जाते है | सफल लोग हमेशा अपने काम की शुरुवात जल्द से जल्द करने की सोचते है , वो सुबह जल्दी उठाते है , और जब बाकी सो रहे होते है वो अपना काम करना शुरू कर चुके होते है , जिसके कारण वो हमेशा देर से शुरुवात करने वालो से आगे रहते है |

9. उनका लक्ष्य पैसा नहीं होता 

एसा नहीं है की ये सफल लोग पैसा कमाने पर ध्यान नहीं देते पर इनकी पहली प्राथमिकता कभी पैसा नहीं होता | ये हमेशा सीखने, आगे बढ़ने  और कुछ नया करने में विश्वास रखते है |

things financially successful people do

10 खुद को स्वस्थ रखते है 

पुरानी कहावत है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है और हेल्थ इज वेल्थ | सर्वे बताते है दुनिया के 76% धनी व्यक्ति हफ्ते में कम से कम चार बार कसरत करते है |