क्या नोट्बंदी के कारन रघुराम राजन ने रिज़र्व बैंक छोड़ा था?

0
1674

नोट्बंदी के कारन रघुराम राजन का इस्तीफा

क्या नोट्बंदी के कारन रघुराम राजन ने रिज़र्व बैंक छोड़ा था?
क्या नोट्बंदी के कारन रघुराम राजन ने रिज़र्व बैंक छोड़ा था?

क्या नोट्बंदी के कारन रघुराम राजन ने रिज़र्व बैंक छोड़ा था? यदि पूर्व वित् मंत्री पी चिदंबरम की मानी जाए तो रघुराम राजन ने रिज़र्व बैंक छोड़ने का फेंसला नोट्बंदी के कारन लिया था. उन्होंने ये खुलासा किया है अपनी किताब में. उन्होंने अपनी किताब में दावा किया है की रिज़र्व बैंक के एक बड़े पदाधिकारी के नोट्बंदी के खिलाफ केंद्र सरकार को एक पत्र उसी दिन लिखा था जिस दिन रघुराम राजन ने RBI छोड़ने का फेंसला लिया था.

ये दावे उन्होंने आपनी किताब “फीयरलेस इन ऑपोजिशन, पावर ऐंड अकाउंटबिलिटी” के विमोचन के अवसर पर फिर से दोहराई.

उन्होंने मोदी सरकार की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा “यदि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वाकई में पारदर्शी है तो उन्हें वो पत्र सार्वजनिक कर देना चाहिये.”

पी चिदंबरम ने ये भी दावा किया की इस सरकार में रघुराम राजन का गवर्नर बने रहना बहुत मुस्किल हो गया था. क्योंकि सरकार नोट्बंदी करना चाहती थी और राजनिसके पूर्णत विरोद में खड़े थे.