लिक्विडबीस से करे ट्रेडिंग अकाउंट में पड़े पैसे से कमाई

0
1963

 

कई बार ट्रेडिंग अकाउंट में पड़े हुए पैसे को हम इस्तेमाल नहीं करते, हम ये सोच कर उसको बेंक अकाउंट में वापस नहीं डालते क्योकि शेयर खरीदने के लिए फिर से उसे ट्रेडिंग अकाउंट में डालना पड़ेगा , हम सोचते है क्यों बार बार इधर उधर करने की झंझट करे ! ट्रेडिंग अकाउंट में पड़ा हुआ पैसा कोई कमाई नहीं करता वो वैसे ही पड़ा रहते है जबकि येही पैसा बैंक अकाउंट में रहे तो उस पर ब्याज मिल सकता है !

आप ट्रेडिंग अकाउंट के पैसे से भी ब्याज आय ले सकते है लिक्विडबीस के द्वारा जो की डिविडेंड के रूप में मासिक ब्याज देती है |

क्या है लिक्विडबीस ?

लिक्विड बीस गोल्डमेनसेस का एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जिसे ETF कहा जाता है | ये एक ओपन एंडेड फंड है जिसे कभी भी खरीदा या बेचा जा सकता है | येह सरकारी सेक्युरिटीज , ट्रेजरी बिल्स जैसी चीजो में पैसा निवेश करता है जिसने आय होती है और यह आय निवेशको को डिविडेंड के रूप में दी जाती है | गोल्डबीस पैसे सरकारी और सुरक्षित सिक्योरिटीज में ही निवेश करता है इसलिए इसमें आपका निवेश सुरक्षति भी रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है |

कितना रिटर्न मिल सकता है लिक्विडबीस से ? 

लिक्विड बीस का भाव हमेशा १००० रु यूनिट ही रहता है इसमें रिटर्न आपको कीमत बढ़ने से नहीं बल्कि डिविडेंड से मिलता है | आपकी खरीदी हुई लिक्विडबीस की यूनिट के हिसाब से हर महीने आपके अकाउंट में डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाता है | पिछले पांच साल की बात करे तो लिक्विड बीस का सालाना रिटर्न 7% रहा है और पिछले साल का 6.4% रहा है |

क्या लिक्विड बीस की आय पर टैक्स देना होगा ?

लिक्विड बीस की आय डिविडेंड की आय होती है और डिविडेंड पर निवेशक को कोई टैक्स नहीं लगता यानी आपको कोई टैक्स नहीं देना है

कैसे खरीदे लिक्विडबीस? 

लिक्विडबीस NSE पर ट्रेड होता है इसे आप शेयर की तरह ही खरीद सकते है हर यूनिट का भाव हजार रूपए का होता है यानी आपका कम से कम निवेश हजार का होगा

कब लेना चाहिए लिक्विडबीस ?

आप इसे कभी भी ले सकते है कभी भी बेच सकते है जब भी आपके ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा पड़ा हो जो आपको लगता है की अभी इस्तेमाल में नहीं होगा उस से आप लिक्विड बीस ले सकते है और जब भी आपको जरुरत लगे आप बेच भी सकते है |