जान टेम्पलटन , टेम्पलटन कंपनी के संस्थापक रहे है वे मशहूर है शेयर बाजार से कमाई करने के लिए | उनके कहे गए ये निवेश वाक्य आपके काम के हो सकते है |
१. इस सदी के अंत तक डाऊ जोन्स का उद्योगिक इंडेक्स १० लाख तक पहुच सकता है , जो अभी दस हजार के आसपास घूम रहा है | यदि शेयर खरीदकर लम्बे असरे तक अपने पास रखने के लिए आप तैयार है , तो तेजी है | यदि उसे सौ वर्ष तक अपने पास रखने को तैयार हो तो आँख मूँद कर खरीदना शुरू कर दे |
२. जिन शेयरों में ज्यदा कमाई न हो , उन्हें तुरंत बेच दे , क्योकि उस राशि को आप अन्य अच्छे शेयर में निवेश करेंगे, तो आपका धन दुगना हो जाएगा | यदि आप इसके शेयर अपने पास ही रखे रहेंगे , तो वह धन आधा हो जाएगा |
३. यदि हम अपने ज्ञान को लेकर विनम्र रहे और यह मानकर चले की हारी जानकारी ज्यादा नहीं है तो कुछ भी नया सीखना हमारे लिए ज्यदा आसान हो जाएगा |
४. यदि आप घमंड नहीं करेंगे तो ज्यदा सीख पायेंगे |
५ महत्वपूर्ण व्यक्ति बनाना अच्छा है , लेकिन अच्छा व्यक्ति बनाना जायदा महत्वपूर्ण है |
६. जो आपके पास है , यदि आप उसका इस्तेमाल नहीं करेंगे तो उसे खो देंगे | मांसपेशियों का इस्तेमाल न करने पर वे कमजोर हो जाती है और दिमाग का इस्तेमाल न करने पर असफलता हाथ लगती है |
७ सवाल यह नहीं है की भगवान् का अस्तित्व है या नहीं , सवाल यह है की भगवान् के अलग भी कुछ है क्या ? उसका अंश हर रचना में है हम सब में है
८ मेरे तीन बेटे डाक्टर है | मानव देश के विषय में वे मेरे दादाजी से गौ गुना ज्यदा जानते है | लेकिन शरीर में बसी आत्मा के बारे में उनका ज्ञान दादाजी के मुकाबले सीमित है |
९ यह सच है की दुनिया में बुरे लोग है , लेकिंग किसी भी दुसरे क्षेत्र के मुकाबले व्यवसाय की दुनिया में विस्वसनीयता का स्तर ज्यदा है |