जेसी लीवरमोर की ये बाते आयेगी ट्रेडिंग में काम

0
2553

जेसी लिवरमोर व्याख्यात है शेयर बाजार से भरपूर धना कमाने के लिए | ट्रेडिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा  पैसा कमाने वालो में उनका नाम मशहूर है

जेसी लीवरमोर की कही गयी ये बाते आपकी ट्रेडिंग में काम आ सकती है

१. जब मुझे शेयर बाजार में मंदी के आसार दिखते तो में अपने शेयर बेचना शुरू कर देता हु | पहले बेचे गए भाव से भी कम दाम में शेयर बेच डालता हु लेकिंन जब मुझे तेजी लगती है तो पहले खरीदे गए दाम से भी ऊँचे दाम से अपने पसंदीदा शेयर खरीदने से भी नहीं हिचकता |

२. शेयर बाजार किसी को नहीं मारता | लोग खुद ही अपना नुक्सान कर लेते है क्योकि वे खुद को बड़ा बुद्धिमान समझने की भूल करते है और चैन से नहीं बैठते

३. शेयर बाजार के उतार चड़ाव  को समझने के लिए हर पल हो रहे बदलाव पर नजर रखनी पड़ती है | लेकिन यह उतार चड़ाव अक्सर एक जैसे ही होता है | इसलिए जो व्यक्ति पिछले दिन हुए उतार चड़ाव को समझ लेता है , वह सही निर्णय लेने के योग्य बन जाता है और भरपूर धन कमाता है |

४. आम आदमी को तेजी मंदी के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है | उसे तो केवल इस बात में दिलचस्पी रहती है की उसके लिए कौन सा शेयर खरीदना या बेचना मुनाफे का सौदा होगा | उसे बिना मेहनत किये मुनाफा कमाने में दिलचस्पी होती है | बाजार के बारे में वह कभी नहीं सोचता |

५. मै घाटे से नहीं डरता , मै किसी भी घाटे को एक रात में भूल जाता हु | लेकिन इसे जुडी जो बात मुझे आखर जाती है , वो यह है की मेरा निर्णय गलत साबित हुआ |

६. शेयर बाजार में शेयर के दाम के बजाय, यह बात अधिक महत्व पूर्ण होती है की आप उसे किस समय खरीद रहे है |

७ बाजार की एक ही दिशा होती है सही दिशा | तेजी या मंदी जैसी कोई दिशा नहीं होती |