आईडिया और वोडाफ़ोन का विलय
रिलायंस जियो के आने से टेलिकॉम छेत्र में खलबली मची हवी है. इसी खलबली का नतीजा हो सकता है आईडिया और वोडाफ़ोन का विलय. जिस प्रकार कुछ महीनो पहले रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाकेदार आगमन हुवा था, सभी टेलिकॉम कंपनियों को डर सता रहा था.
वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी CLSA का मानना है की यदि ये विलय होता है तो टेलिकॉम छेत्र में एक नयी क्रांति आ सकती है. यदि दोनों कंपनियों का बाज़ार में राजस्व हिस्सा मिला दिया जाए तो उनकी कुल हिस्सेदारी 43% हो जाएगी. अभी फ़िलहाल रिलायंस जियो का 13% और भारती एयरटेल का 33% हिस्सेदारी है.
विलय की खबरों से आईडिया का शेयर 8% बढ़ गया है.
यह देखना महत्वपूर्ण होगा की इसके बार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की क्या प्रतिक्रिया होगी. खबरे आ रही है की भारती एयरटेल टेलीनॉर का अधिग्रहण फरवरी के अंत तक कर लेगा.