6 अच्छी आदते जिन से आप कम पैसे से बना सकते है जायदा

0
4197

कहा जाता है की संपत्ति सिर्फ जायदा कमाने से नहीं बनती बल्कि जायदा बचाने से भी बनती है | अगर बचत करके सही जगह पर निरंतर निवेश किया जाय तो कम पैसे से भी जायदा संपत्ति बन सकती है | इसके लिए जरुरी है की आप एसी अच्छी आदतों को अपनाये जो आपको आपके आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक हो | 

1. लक्ष्य निर्धारित करे 

अगर आपके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते क्योकि आपको पता ही  नहीं होता है की आपको करना क्या  है , लक्ष्यहीन जीवन एक दिशाहीन जीवन होता है, आप इधर उधर भागते रहेंगे और कुछ भी अच्छा प्राप्त नहीं कर पायेंगे | जब आप लक्ष्य निर्धारित करते है तो आप अपने मष्तिष्क को बताते  है की उसे किस दिशा में सोचना है और काम करना है | बड़ी से बड़ी योजना भी पहले दिमाग में बनती है फिर कागजो में बनती है और अतं में साकार होती है | लक्ष्य निर्धारण सफलता की और पहला कदम होता है | अपने आर्थिक लक्ष्य बनाये ये छोटे समय के हो सकते है लम्बे समय के हो सकता है , आपका लक्ष्य कार, या घर खरीदना हो सकता है , बच्चो की शिक्षा, शादी  के लिए पैसा इकठा करना हो सकता है , करोडपति बनाना हो सकता है या कुछ और हो सकता है | लक्ष्य निर्धारित करने का बाद देखिये की आपके पास कितना समय है इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और फिर उसको प्राप्त करने के लिए योजना बनाये |  आपकी लक्ष्य के प्रति एसी दृष्टी होनी चाहिए जैसे अर्जुन की चिड़िया की आँख पर होती थी |

2. उल्टा करे 

हम अपनी आय को पहले खर्च करते है , फिर जो भी देंनदारी होती है बिल, लोन की किश्त आदि उसको देते है और अंत में जो बचता है उसे निवेश करने की सोचते है | अगर आपको धनवान बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने आर्थिक लक्ष्य के लिए आपनी बचत का कुछ हिस्सा सबसे पहले रखना चाहिए , उसके बाद जो भी देनदारी है उस चुकाना चाहिए और फिर कुछ बचे तो उसे खर्च करने का सोचना चाहिए | मेरे कहना का मतलब ये नहीं है की आप बिलकुल कंजूस की तरह जीवन जीने लगे , पर आपका जो भी लक्ष्य हो उसके प्रति आपकी प्राथमिकता सर्व प्रथम होनी चाहिए |

3. खुद के लिए नियम कानून  बनाये 

आपनी उन खराब आदतों को समझे जो आपके आर्थिक लक्ष्य में बाधा बन रही है | कोई भी बुरी आदत आसानी से नहीं जाती इसलिए जरुरी है उनको दूर करने के लिए आप अपने लिए कुछ नियम बनाये | हो सकता है आप फ़ोन पर घंटो बात करते हो आपका फोन का बिल हजारो में होता है तो नियम बनाये की इस महीने में अपना फ़ोन का खर्चा १० % कम करूँगा | हो सकता है आपको हर महीने शौपिंग करने का शौक हो तो उसको कम करने का सोचे , गैर जरुरी चीजे न खरीदने का नियम बनाये | आपको हर हफ्ता बहार खाना खाने का शौक है तो उसको कुछ करने का सोचे |  इन बुरी आदतों को कम या पूरी  तरह से दूर करके जो आप बचत करेंगे उसको अपने आर्थिक लक्ष्य के लिए निवेश करे जिस से आप लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कर सके |

4. रिटायरमेंट प्लानिंग करे 

अगर आपकी उम्र २०-३० साल होगी तो ये बात आपको हास्यास्पद लगेगी , की इतनी जल्दी क्या है रिटायरमेंट प्लानिंग की अभी तो पूरी जिंदिगी पड़ी है | हमारा उद्देश्य अपने आने वाले कल को आज से बेहतर करने का होना चाहिया | रिटायरमेंट प्लानिंग का मतलब ये नहीं है की आप प्लान करे की आप रिटायर होने के बाद क्या करेंगे बल्कि ये है की रिटायर होने के बाद जब आमदनी रुक जायेगी या कम हो जायेगी तब आपके पास पर्याप्त पैसा हो अपने जीवन को सही तरीके से चलाने का | रिटायर्मेंट प्लानिंग के तेहत हमें रिटायर होने के बाद अपनी जरूरतों का हिसाब किताब लगाना होता है और साथ भी इसका भी की तब हमें कितने पैसे की जरुरत होगी |  अगर आप जल्दी रिटायरमेंट प्लानिंग करते है और उसके लिए  निवेश करते है , तो आप ये पैसा समय से पहले जुटा सकते है , और आपको इसके लिए और जायदा सालो तक काम करने की जरुरत भी नहीं होगी | ये काम आप जितनी जायदा देर से शुरू करेंगे उतना ही जायदा आपको बाद में बचत करनी होगी , इसलिए शुभस्य शीघ्रम |

5. आय और खर्चो का ध्यान रखे 

अधिकतर लोग अपनी आय और खर्चो का ध्यान नहीं रखते | अकाउंट में कितने पैसे आये और कहा कहा  बाहर गए उसका कोई हिसाब किताब नहीं होता | अगर आपको ये नहीं पता होता की आपके पैसा कहा कहा जा रहे है कहा कितने खर्च हो रहे तो इसकी उम्मीद कम ही है की आप अपने आर्थिक लक्ष्य के प्रति गंभीर है | जब आप इसका हिसाब किताब रखते है तो आप गैर जरुर खर्चो को समझ सकेंगे और उन्हें रोक भी सकेंगे |

good habits for financial success   अच्छी आदतों  जो अमीर बनाये

6. सही जगह निवेश करे 

बहुत से लोग एसी जगह पर पैसे का निवेश करते है जहा वो सही रफ़्तार से बढ़ नहीं पाता  | उदाहरण के लिए बहुत से लोग FD में निवेश पसंद करते  है जो की 9% तक रिटर्न देती है पर अगर महगाई 8 % की दर से बढ़ रही होती है तो आपको असल में सिर्फ १ % ही रिटर्न मिल रहा है | और इस दर से आर्थिक लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल होता है , इसलिए जरुर है की आप सही जगह पर निवेश करे , शेयर , म्यूच्यूअल फण्ड, डिबेंचर आदि में भी निवेश करना चाहिए इसके लिए आप किसी अच्छे निवेश सलाहकार से सलाह ले सकते है |