फुल टाइम ट्रेडर बनने के लिए कितना पैसा चाहिए ?

0
1525

शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमा लेने के बाद मन में विचार आने लगता है कि काम धंदा छोड़कर फुल टाइम ट्रेडर ही बन जाए | जो भी फुल टाइम ट्रेडर्स को हम जानते है वो हमें आदर्श लगने लगते है और हम भी उन्ही की तरह सिर्फ ट्रेडिंग को ही करियर बनाने की सोचने लगते है | एक कर्मचारी या व्यापारी की जिंदिगी बहुत मुश्किल लगती है और ट्रेडर की जिंदिगी बहुत आसान |

फुल टाइम ट्रेडर या इन्वेस्टर बनने के पहले कुछ तैयारी करना बहुत जरुरी होता है और अगर ये तैय्यारी नहीं है तो ट्रेडिंग परफॉरमेंस पहले से खराब ही होता है अच्छा नहीं |

हो सकता है कि अपने कई महीने लगातार अपनी सैलरी से ज्यदा पैसा ट्रेडिंग करके बनाया होगा, जिसके कारण आपको लगता होगा की एसे ही पैसा आप बनाते रहेंगे नौकरी छोड़ देने के बाद | पर यकीन मानिये एसा नहीं होगा | ट्रेडिंग में सफलता तब मिलती है जब शांत दिमाग से ट्रेडिंग करते है | जब आप नौकरी छोड़ देंगे तो आपका दिमाग शांत नहीं रहेगा , आप पर ये दबाव रहेगा की आपको अपने खर्चे के पैसे ट्रेडिंग से निकलने है | खर्चे तो बने ही रहेगे पर बाजार एक जैसा कभी नहीं रहेगा कभी ऊपर कभी नीचे | दबाव में ट्रेडिंग करने पर वो परफॉरमेंस नहीं मिलेगा , खर्चे निकलने के लिए आप एसे ट्रेड भी करने लगेंगे जो उतने सही नहीं होंगे | आप वो ट्रेड भी लेंगे जो आप तब नहीं लेते थे जब आपको हर महीने सेलेरी आ जाती थी , पर अब लेंगे क्योकि सैलरी नहीं आती है और आपको खर्चे का पैसा ट्रेडिंग से भी बनाना है | इसलिए जब नौकरी नहीं होगी तो दबाव होगा और दबाव होगा तो अच्छा ट्रेडिंग परफॉरमेंस नहीं मिलेगा |

इसलिए फुल टाइम ट्रेडर बनने से पहले ये जुरुरी है की आपको ये हर महीने के खर्चे की टेंशन न हो | इसलिए पहले आपका मंथली इनकम देने वाला इन्वेस्टमेंट डेब्ट में होना जरुरी है | कितना होना जरुरी है ?

मान लेते है की आपको हर महीने 40 हजार की जरूरत होती है , ये 40 हजार का नंबर अलग हो सकता है निर्भर करता है की आप छोटे शहर में रहते है या बड़े में परिवार की जिमेदारिया कम है या ज्यदा | अभी के लिए मानते है 40 हजार आपको हर महिना, या फिर साल का 4.80 लाख चाहिए अपना घर चलाने के लिए |  इस समय आपको fd या डेब्ट फण्ड में निवेश पर 6% साल का ब्याज मिल सकता है , तो साल का 4.80 लाख मिले उसके लिए आपको 80 लाख का निवेश करना पड़ेगा |

तो पहले 80 लाख का निवेश डेब्ट में कीजिये जिस से आपको 40 हजार महीने का मिले ताकि आप घर आराम से चला सके और ट्रेडिंग बिना तनाव के कर सके |

चलिए महिने के खर्चे का तो हो गया , पर कोई आपातकालीन स्थति आ गयी तो ? कोई दुर्घटना हो गयी, कोई बड़े मेडिकल खर्चे हो गए या कुछ और हो गया ? ट्रेडिंग से तो तुरंत इमरजेंसी के लिए पैसा मिल नहीं जायेगा ? उसके लिए भी कुछ पैसा इमरजेंसी के लिए होना चहिये | ये पैसा लगभग आपके एक साल के खर्चे के बराबर का होना चाहिए | तो अपने 40 हजार महीने वाले उदहारण के हिसाब से ये 4 लाख हो जायेगा |

तो अब तक की कहानी के हिसाब से आपके पास पहले 84 लाख होने चाहिए फिर फुल टाइम ट्रेडर बनने का सोचना चाहिए |

अब कहानी का अगला भाग 84 लाख तो कर लिए पर ट्रेडिंग करने के लिए भी तो पैसा चाहिए ? कितना चाहिए ये निर्भर करेगा की आप ट्रेडिंग से कमाना कितना चाहते है | अब क्योकि हमने महीने के खर्चे का इतेजाम कर लिया है इसलिए ट्रेडिंग से बड़ा पैसा बनाने का टारगेट नहीं होना चाहिए, हमें ये सोचना चाहिए की कम से कम हम जो अपने जॉब से कमाते थे उसका 50-70% तक तो कमा ले | तो अगर नौकरी से 4.8 लाख कमाते थे तो ट्रेडिंग से कम से कम 3 लाख कमाने का लक्ष्य होना चाहिय |

  • अगर आप ट्रेडिंग से हर महीने 1% कमा सकते है तो ये साल का 12.6% हो जायेगा
  • अगर 1.5% महिना कमा सकते है तो साल का 19% हो जायेगा
  • और अगर महीने का 2% कमा सकते है तो साल का हो जायेगा 26%

अपनी क्षमताओं को बड़ा कर नहीं आकना चाहिए कम मानना ही ठीक होता है | 15% साल का ट्रेडिंग रिटर्न अगर ले के चले तो आपको 3 लाख साल का बनाने के लिए आपको 20 लाख रुपे की पूंजी की जरुरत होगी |

तो इस प्रकार हमारी पूंजी की जरुरत हो जाएगी 80+4+20 = 1.04 करोड़

यानी की अगर आपके पास 1.04 करोड़ हो गए है तो ही अपनी नौकरी या बिज़नस छोड़कर फुल टाइम ट्रेडर बनने की सोचे उस से पहले नहीं |

यदि आपकी महीने की जरुरत 40 हजार से ज्यदा है तो फिर आपको और भी ज्यदा की जरुरत होगी और कितनी होगी वो इसी हिसाब से आप निकाल सकते है |