वारेन बफेट का परिचय देने की जरूरत नहीं है , यह वह व्यक्ति है जिन्होंने ११ साल की उम्र से निवेश करना शुरू किया और दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने |
१. लोग पूछते है आप किसी कंपनी में कितने समय के लिए निवेश करते है , तो मेरा एक ही जवाब होता है हमेशा के लिए माय होल्डिंग पीरियड इस फॉर एवर
२.मैं हमेशा से ही जानता था की मैं धनवान बनुगा | मुझे इस बात पर कभी कोई संदेह नहीं रहा |
३. यदि कम्पनी अच्छा व्यव्साह करती है , तो उसका शेयर भी उसी राह पर चलता है |
४. शेयर के विविधिकरण की जरुरत तभी होती है , जब निवेशक को यह नहीं पता होता की वो कर क्या रहा होता है
५. केवल वाही खरीदे जिसे अपने पास रखकर आप खुश हो , भले ही बाजार १० वर्षो के लिए बंद हो जाए |
६. हमारी एक ही सलाह है , जब सभी लोग लोभ करे (तेजी के समय ) तब डर कर चलिए और जब चारो और घबराहट हो (मंदी के समय) तो लोभ करिए |
७ आप जिसे प्रीमियम ब्रांड मानकर सराहते है , क्या वह कम्पनी कुछ नया या अलग करती है ? नहीं तो यह निश्चित है की उस कम्पनी का कारोबार जल्द ही बंद हो जायेगी |
८ आदतों का बोझ इतना न बाधा ले की उसे ढोना मुस्किल हो जाए |
९ मैं महगे सूट खरीदता हु लेकिन मेरे शरीर पर वो सस्ते दीखते है तो मैं क्या करू ?
१० में ७ फीट उन्ही बाधा के ऊपर से कूदने के बारे में सोचता भी नहीं हु | मैं तो आसपास १ फीट ऊँची बाधा दूद्ता हु . जिसके ऊपर से लांघ सकू |
११ मेने कभी शेयर बाजार में कमाई करने की कोशिश नहीं की | मैं तो अनुपात के आधार पर शेयर खरीदता हु और सोचता हु की बाजार कल ही बंद हो जाए अगले पांच साल तक के लिए |
१२ व्यव्साय की दुनिया बहुत अनूठी है | यहाँ आगे वाले शीशे के बजाय पीछे वाला शीशा ज्यदा साफ़ होता है |
१३ प्रतिष्ठा हासिल करने में बीसियों साल लगते है , लेकिन इसे धूमिल होने में पांच मिनिट भी नहीं | यदि आप इस बात का ध्यान रखेंगे , तो आपकी राह ही बदल जायेगी |
१४ किसी सामान्य कम्पनी के शेयर सस्ते में खरीदने के बजाय किसी अच्छी कंपनी के शेयर उचित दामो में खरीदना बेहतर होगा |
१५ समुद्र में ज्वार ख़त्म होने पर ही पता चलता है की कौन नग्न होकर नहा रहा था ( यानी मंदी आने पर ही फर्जी कंपनियों का असली चेहरा दिखाई देता है |
१६ कीमत वह है तो आप खर्च करते है और मूल्य वह है जो आप पाते है |
१७ नियम १ कभी भी पैसा न गवाए | नियम २ कभी भी नियम १ न भूले
१८ बिजनेस स्कूलों में सामान्य व्यवहार की बजाय जटिल व्यवहार को पुरस्कृत किया जाता है , लेकिंन सामान्य व्यवहार ज्यदा प्रभावी होता है |
१९ आज का निवेशक बीते हुए कल से मुनाफा नहीं कम सकता |
२० मौका मिलते ही फायदा उठाये | कभी कभी लम्बे अरसे तक मुका नहीं मिलता | एसी परिस्तिथियों में शांत बैठे रहे | मुझे कई बार निवेश करने की इच्छा होती है , लेकिंग मैं उचित मौके की तलाश में रहता हु | जब तक मौका नहीं मिलता , मैं कुछ नहीं करता |
२१ यदि आपको जीवन में थोडा सा सही काम करने से सफलता मिलती है , तो ढेर सारे गलत काम न करे |
२२ अपने प्रीमियम ब्रांड को कुछ ख़ास हमेशा अपने ग्राहकों तक पहुचना होगा , नहीं तो वह अपना बाजार खो देगा |